भूपाल नोबल्स पी.जी. कन्या महाविद्यालय में कारगिल विजय दिवस पर श्रद्धांजलि व देशभक्ति का आयोजन, कैडेट्स ने पेश की अनूठी प्रस्तुति

भूपाल नोबल्स संस्थान के भूपाल नोबल्स पी.जी. कन्या महाविद्यालय की एनसीसी यूनिट (5 राज आर्मी गर्ल्स बटालियन) द्वारा कारगिल विजय दिवस की 26वीं वर्षगांठ के अवसर पर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए विविध देशभक्ति गतिविधियों का आयोजन किया गया। कैडेट्स ने कंकड़ों से “कारगिल विजय” लिखकर वीरों की स्मृति को रचनात्मक रूप में सजीव किया, साथ ही उनके द्वारा तैयार किए गए देशभक्ति पोस्टरों की प्रदर्शनी भी लगाई गई।

महाविद्यालय परिसर में स्थापित विजयंन्त टैंक के समक्ष कैडेट्स ने कविताएं और स्लोगन प्रस्तुत कर देश के वीर सपूतों के प्रति सम्मान व्यक्त किया। कार्यक्रम का वातावरण राष्ट्रप्रेम और वीरता के भावों से ओतप्रोत रहा।

मुख्य अतिथि डॉ. महेन्द्र सिंह आगरिया ने कैडेट्स की प्रस्तुति की सराहना करते हुए कहा, “यह दिवस हमारे सैनिकों के शौर्य और बलिदान को याद करने का अवसर है। उनकी वीरता से ही भारत ने कारगिल युद्ध में विजय प्राप्त की।”

संस्थान के संयुक्त मंत्री राजेन्द्र सिंह झाला ने कहा कि कारगिल विजय भारतीय सैनिकों की ऐतिहासिक बहादुरी, अनुशासन और राष्ट्रभक्ति का प्रतीक है। उन्होंने कैडेट्स को राष्ट्रसेवा के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर उपस्थित भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन प्रो. कर्नल शिवसिंह सारंगदेवोत, प्रबंध निदेशक मोहब्बत सिंह राठौड़, कुल सचिव डॉ. निरंजन नारायण सिंह राठौड़ और अधिष्ठाता डॉ. ज्योतिरादित्य सिंह ने भी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए देशभक्ति की भावना को सशक्त करने का आह्वान किया। डॉ. सिंह ने कारगिल विजय दिवस को “राष्ट्र के गौरव और सैनिकों के अदम्य साहस का प्रतीक” बताया।

कार्यक्रम में 5 राज आर्मी गल्र्स बटालियन की ओर से बीएचएम मदन सिंह और हवलदार महेन्द्र सिंह की विशेष उपस्थिति रही।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिससे वातावरण देशभक्ति से सराबोर हो उठा।
इस आयोजन की जानकारी मेजर डॉ. अनिता राठौड़ ने दी। उन्होंने बताया कि अतिथियों ने कैडेट्स द्वारा बनाई गई पोस्टर प्रदर्शनी का अवलोकन कर उनके प्रयासों की सराहना की।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *