
भोपाल: राजधानी भोपाल के बागसेवनिया इलाके की प्रतीक गार्डन सोसाइटी में एक ऐसे चौंकाने वाले मामले का खुलासा हुआ है, जिसने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। यहां एक पति, अविनाश प्रजापति, अपनी पत्नी चंद्रिका के कहने पर अन्य महिलाओं से संबंध बनाता था, और पत्नी चंद्रिका उन महिलाओं के आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करती थी। इतना ही नहीं, इस दंपति ने श्री धनलक्ष्मी फाइनेंस कंपनी की आड़ में कई लोगों को लाखों रुपए का चूना भी लगाया है।
स्टील कारोबारी बनकर ठगा, किराए के मकान में की वारदातें
सोसाइटी के अध्यक्ष मनीष शर्मा के अनुसार, अविनाश प्रजापति एक साल पहले खुद को बड़ा स्टील कारोबारी बताकर किराए पर मकान लेकर यहां रहने आया था। उसने मकान मालिक लोकेश मालवीय को बताया था कि वह व्यापार में व्यस्त रहता है, इसलिए वह ज्यादा मिल नहीं पाएगा। शुरुआती दौर में अविनाश ने समय पर किराया दिया, लेकिन बाद में उसके चेक बाउंस होने लगे। कॉलोनी के लोगों के लिए यह एक रहस्यमयी परिवार था, क्योंकि वे न तो किसी से ज्यादा बात करते थे और न ही उनके घर कोई आता-जाता था। यहां तक कि उनके दो विदेशी नस्ल के कुत्ते भी किसी को घर के पास आने से रोकते थे।
पत्नी के कहने पर बनाता था संबंध, वीडियो बनाकर करती थी ब्लैकमेल
पुलिस पूछताछ में अविनाश ने कबूल किया है कि वह पत्नी की डिमांड पर ही दूसरी महिलाओं से संबंध बनाता था। पत्नी चंद्रिका इन मुलाकात की सारी व्यवस्थाएं भी करती थी और फिर अंतरंग पलों के आपत्तिजनक वीडियो बनाती थी। इन वीडियो का इस्तेमाल कर वह पीड़ित महिलाओं को ब्लैकमेल करती थी और उनसे मोटी रकम ऐंठती थी। पुलिस को शक है कि इस तरह की वारदातों में और भी महिलाएं लिप्त हो सकती हैं।
वित्तीय धोखाधड़ी का जाल, फाइनेंस कंपनी भी निकली छलावा
जांच में यह भी सामने आया है कि अविनाश और चंद्रिका श्री धनलक्ष्मी फाइनेंस कंपनी भी चला रहे थे। हालांकि, जब भास्कर की टीम ने सोशल मीडिया पर दिए गए पते पर पड़ताल की तो ऐसा कोई ऑफिस नहीं मिला। पुलिस का मानना है कि इसी फाइनेंस कंपनी की आड़ में वे लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे। उन्होंने मेट्रिमोनियल साइट्स के जरिए तलाकशुदा महिलाओं को निशाना बनाना शुरू किया था। दोनों पति-पत्नी मकान किराए पर लेते, ठगी की वारदात को अंजाम देते और फिर मकान बदलकर फरार हो जाते थे। इंदौर का एक पुलिसकर्मी भी इनके ठगी के जाल में फंस चुका है।
फरार पत्नी की तलाश जारी, 5 साल का बेटा भी साथ
फिलहाल, अविनाश प्रजापति पुलिस की गिरफ्त में है, लेकिन उसकी पत्नी चंद्रिका अपने 5 साल के बेटे के साथ फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। अविनाश, जो खुद को कभी मैकेनिकल इंजीनियर तो कभी ठेकेदार बताता था, नरसिंहपुर का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि बिजनेस में घाटा होने के बाद उसने अपनी पहली पत्नी को तलाक देकर चंद्रिका से शादी की और फिर दोनों ने मिलकर इस ठगी के गोरखधंधे को अंजाम देना शुरू किया।
यह मामला मानसिक विकृति, ब्लैकमेलिंग और बड़े पैमाने पर वित्तीय धोखाधड़ी का एक ऐसा अध्याय है, जो समाज को झकझोर रहा है। पुलिस आगे की जांच में जुटी है ताकि इस गिरोह के सभी सदस्यों का पर्दाफाश हो सके और पीड़ितों को न्याय मिल सके।
