पल पल राजस्थान/ महावीर व्यास
डूंगरपुर : राजस्थान के डूंगरपुर जिले में एक दर्दनाक हादसे में 13 साल का बालक करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। यह हादसा सदर थाना क्षेत्र के थाणा रेडा फला गांव में उस समय हुआ जब बालक ने घर के बाहर बोरवेल के खुले तार पर पैर रख दिया।
जानकारी के अनुसार, संतोष बरांडा का बेटा अनिल (13) घर के बाहर खेल रहा था, जबकि उसकी बहन अरुणा घर के अंदर टीवी देख रही थी। खेलते-खेलते जैसे ही अनिल घर से बाहर निकला, उसका पैर बोरवेल से निकले खुले तार पर पड़ गया जिससे उसे जोरदार करंट का झटका लगा।
झटका लगते ही अनिल जमीन पर गिर पड़ा और गंभीर रूप से झुलस गया। परिवार के लोग तुरंत उसे लेकर डूंगरपुर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत को नाजुक मानते हुए आईसीयू में भर्ती किया। वर्तमान में अनिल का इलाज जारी है।
स्थानीय लोग इस हादसे के लिए खुले तारों को जिम्मेदार मान रहे हैं और प्रशासन से ऐसी घटनाओं की रोकथाम के लिए कड़े कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।