पल पल राजस्थान/ महावीर व्यास
भीलवाड़ा , राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने और उसके साथ दुष्कर्म करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने सात महीने बाद गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस ने ₹5000 का इनाम घोषित किया था।
यह मामला पुर थाना क्षेत्र से जुड़ा है। थाना प्रभारी पुष्पा कांसोटिया के अनुसार, 11 दिसंबर 2024 को एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दी थी कि उसकी नाबालिग बेटी को एक युवक धमकाकर अपने साथ भगा ले गया है। रिपोर्ट पर तुरंत मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
चूंकि मामला गंभीर था और उच्च न्यायालय में हेबियस कॉर्पस याचिका भी दायर की गई थी, इसलिए थाना स्तर पर एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। साथ ही जिला स्पेशल टीम (DST) और साइबर सेल को भी जांच में शामिल किया गया।
जांच के तहत थाना पुलिस टीम के सदस्य गजराज और मंगलसिंह को महाराष्ट्र के पुणे भेजा गया। वहां से नाबालिग को दस्तयाब कर लिया गया, परंतु आरोपी मौके से फरार हो गया।
आख़िरकार, सघन तलाश के बाद पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी ट्रांसपोर्ट नगर, भीलवाड़ा में छिपा हुआ है। इस सूचना के आधार पर थाना पुलिस टीम और DST ने संयुक्त रूप से दबिश दी और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस अब आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है और जल्द ही उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।
