स्वादड़ी देवगढ की कविता का उत्कृष्ट प्रदर्शन
पल पल राजस्थान / पवन वैष्णव
देवगढ -भारतीय रग्बी संघ द्वारा आयोजित राष्ट्रीय जुनियर रग्बी फुटबॉल प्रतियोगिता मे राजस्थान जूनियर बालिका टीम ने सराहनीय प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता मे नवां स्थान प्राप्त किया। राजसमंद रग्बी फुटबॉल संघ के सचिव नितिन तिवारी व टीम के कोच तंवर सिंह ने बताया की राजस्थान बालिका टीम ने आपने प्रारम्भिक लीग मैच जीतते हुए प्री क्वाटर फाइनल मे अपना स्थान पक्का किया ।
परन्तु क्वाटर फाइनल मे टीम को उत्तरप्रदेश से हार का सामना करना पड़ा। वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक मनोज त्रिवेदी व संघ के अध्यक्ष जय सिंह चुण्डावत व मनोज भारद्वाज ने बताया की पोजीशन के मैच मे राजस्थान ने स्वादड़ी की कविता के उत्कृष्ट प्रदर्शन की बदौलत ही मध्य प्रदेश को 37-0 से, छत्तीसगढ़ को 29-0 से व कर्नाटक को 27-0 को हरा कर सारे मैच जीतते हुए नवां स्थान प्राप्त किया।
टीम के इस प्रदर्शन पर संघ के अजय नरानिया, अनिल जीनगर, अभिषेक जोशी, अभिषेक मनिहार, राजेंद्र सुथार, कुलदीप जोशी,अरविन्द वैष्णव, हितेंद्र सिंह बल्ला, मनीष धाभाई, कुंजबिहारी जोशी ने हर्ष व्यक्त करते हुए टीम को बधाई दी।