पल पल राजस्थान – मोना कुमावत
अणतपुरा। अणतपुरा के मढा भीम सिंह समीप में नाग नागिन सांप के जोड़े अठखेलियां खेलते देखे गए। जो कौतूहल का विषय बना रहा। जैसे ही इसकी खबर आसपास के लोगों को हुई। लोग सांप के जोड़े को देखने के लिए जुटने लगे। भारी भीड़ जुटने के बावजूद नाग नागिन का जोड़ा अठखेलियां खेलने में मस्त रहा।लंबे समय तक नाग नागिन के इस नृत्य लोगों के मनोरंजन का साधन बना रहा। लोगों ने इस पल को अपने मोबाइल में कैद कर वायरल कर दी, जिससे पूरे क्षेत्र में नाग नागिन की नृत्य चर्चा का विषय बना रहा। इधर भीड़ में शामिल महिलाएं नाग नागिन के जोड़े को ईश्वरीय संदेश के रूप में स्वीकारते हुए चर्चा शुरू कर दी।