मादड़ी इंडस्ट्रियल एरिया में युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या

पल पल राजस्थान – हर्ष जैन

उदयपुर। उदयपुर शहर मादड़ी इंडस्ट्रियल एरिया से इस वक्त एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। रविवार दिन में एक युवक ने चलती ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। ट्रेन उदयपुर से जयपुर की ओर जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक अचानक पटरी पर आया और ट्रेन के सामने कूद गया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर हड़कंप मच गया और वहां मौजूद यात्रियों व स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। रेलवे पुलिस और स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्तगी के प्रयास शुरू कर दिए हैं। युवक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है ताकि घटना के पीछे के कारणों का पता लगाया जा सके।

Spread the love