उदयपुर में ज्वेलर के बेटे को लूटने वाले 5 गिरफ्तार

पल पल राजस्थान / महावीर व्यास

उदयपुर, उदयपुर की डबोक थाना पुलिस ने 17.500 किलो चांदी के जेवरात से भरा बैग छीनकर फरार होने वाली अन्तरराज्यीय महाराष्ट्र डकैती गैंग का पर्दाफाश किया है। डकैती में शामिल मुख्य आरोपी सहित 5 युवकों को गिरफ्तार किया है।

आरोपी नरेश उर्फ रोहित गायरी निवासी डबोक, सुरेशचंद्र पिता नवला गायरी निवासी डबोक, नितेश पिता मांगीलाल निवासी पुणे, सुजल सुनील पिता सुनील गायकवाड निवासी पुणे और भरत ओसवाल पिता भबूतमल निवासी पुणे को गिरफ्तार किया है।

थानाधिकारी हुकम सिंह ने बताया कि प्रार्थी शिव कुमार पिता प्रहलाद राय सोनी ने 17 अप्रैल 2025 को थाने में रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया कि उसकी डबोक में चारभुजा ज्वेलर्स की दुकान है। 16 अप्रैल को शाम करीब 6 बजे उसने अपने बेटे को बेटे अंशुमान को रोज की तरह दुकान में रखे चांदी जेवरात एक थैले में भरकर घर ले जाने को दिए थे। बेटा बाइक से घर के लिए रवाना हुआ। उसके कुछ ही देर बाद परिचित पवन नागदा दौड़कर दुकान पर आया।

रिपोर्ट में बताया- परिचित पवन नागदा ने कहा कि अंशुमान रोड के एक तरफ पड़ा हुआ है। उसके सिर से खून निकल रहा है। पिता तुरंत मौके पर पहुंचे तो अंशुमान बेहोश अवस्था में मिला। उसे तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया गया। आसपास लोगों से पता लगा कि दो से तीन नकाबपोश युवक आए थे और किसी हथियार से हमला कर अंशुमान को नीचे गिरा दिया था। जिसके बाद चांदी से भरा बैग छीनकर फरार हो गए।

मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने टीम गठित करते हुए आरोपियों की तलाश में जुटी। उदयपुर के अलावा मंगलवाड़, चित्तौड़गढ़, मावली, राजसमंद सहित बांसवाड़ा आदि जगहों के करीब 210 सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। जिसके बाद आरोपियों की पहचान हुई। फिर आरोपियों के महाराष्ट्र और गुजरात फरार होने की सूचना मिली। जिसके बाद टीमें गुजरात और महाराष्ट्र भेजी गई। करीब 20 दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से 15 किलो 271 ग्राम चांदी बरामद की गई। आगे मामले में पूछताछ जारी है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *