रुद्रप्रयाग हादसे में उदयपुर के एडवोकेट संजय सोनी का शव मिला, घटनास्थल से 6-7 किमी दूर मिला शव

पल पल राजस्थान – हर्ष जैन

उदयपुर। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में हुई भीषण सामाजिक त्रासदी के बाद एक और दुखद खबर सामने आई है। उदयपुर निवासी एडवोकेट संजय सोनी का शव हादसे के 24 घंटे बाद घटनास्थल से करीब 6 से 7 किलोमीटर दूर बरामद हुआ है।

बताया जा रहा है कि संजय सोनी भी उसी बस में सवार थे जो यात्रियों को लेकर अलकनंदा नदी के किनारे जा रही थी और अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई।

राहत एवं बचाव दल द्वारा चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान गुरुवार सुबह उनका शव नदी किनारे पत्थरों में फंसा मिला। संजय सोनी के परिवार व उदयपुर के वकील समाज में इस खबर से गहरा शोक व्याप्त है।

प्रशासन ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

स्थानीय प्रशासन व पुलिस की टीमें अब भी अन्य लापता यात्रियों की तलाश में जुटी हुई हैं।

पूरा उदयपुर इस हृदयविदारक घटना से स्तब्ध और शोकग्रस्त है।

Spread the love