शिक्षा विभाग की वेबसाइट हैक, पाकिस्तानी हैकर्स ने दी धमकी, अगला हमला गोलियों से नहीं टेक्नोलॉजी से होगा

पल पल राजस्थान

राजस्थान। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद अब पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ साइबर मोर्चा खोल दिया है। ताज़ा जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को राजस्थान के शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट को पाकिस्तानी हैकर्स ने हैक कर लिया।

हैकर्स ने वेबसाइट पर पाकिस्तान के समर्थन में संदेश पोस्ट किए और भारत के खिलाफ भड़काऊ बयानबाज़ी की। वेबसाइट पर लिखा गया—
“पाकिस्तान साइबर फोर्स। अगला हमला गोलियों से नहीं, टेक्नोलॉजी से होगा।”

हैकिंग की इस घटना के बाद राजस्थान शिक्षा विभाग ने तत्काल वेबसाइट को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है और आईटी विंग को अलर्ट कर दिया गया है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बताया कि “वेबसाइट रिकवरी का काम तेजी से किया जा रहा है और साइबर सुरक्षा एजेंसियों को सूचित कर जांच शुरू कर दी गई है।”बड़ी बात यह है कि यह पहला मामला नहीं है। इससे एक दिन पहले सोमवार रात, पाकिस्तानी हैकर्स ने स्वायत्त शासन और नगरीय विकास विभाग (DLB) और जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) की वेबसाइट्स को भी हैक कर लिया था। हालांकि, उन दोनों वेबसाइट्स को रिकवर कर लिया गया था।

भारत सरकार ने हाल ही में पाकिस्तान की कई वेबसाइट्स और सोशल मीडिया हैंडल्स पर प्रतिबंध लगाए हैं। इसका जवाब अब पाकिस्तान की ओर से साइबर अटैक के ज़रिए दिया जा रहा है।

हैकर्स ने एक तस्वीर भी पोस्ट की, जिसमें उन्होंने पहलगाम हमले के पीड़ितों को ‘एक्टर’ बताया और धमकी देते हुए लिखा—

“आपने आग लगाई, अब पिघलने के लिए तैयार हो जाओ।”

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि इस हमले में कोई संवेदनशील डाटा लीक हुआ है या नहीं, लेकिन सभी सिस्टम्स की व्यापक जांच की जा रही है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *