उदयपुर के गार्डन में लगा दिया 100-फीट ऊंचा टावर:नाराज कॉलोनीवासी विरोध पर उतरे

उदयपुर शहर के सविना क्षेत्र में एक मोबाइल टावर लगाने को लेकर क्षेत्रवासी विरोध में उतर गए हैं। लोगों ने कहा- आबादी क्षेत्र और स्कूल के पास रातोंरात एक गार्डन में टावर लगा दिया गया। कॉलोनीवासी सोमवार सुबह करीब 11 बजे कलेक्टरी पहुंचे। यहां पर उन्होंने कलेक्टर नमित मेहता को ज्ञापन दिया और इसके साथ ही ज्ञापन की प्रति जनप्रतिनिधियों को भी सौंपी।

सविना क्षेत्र में स्थित वर्धमान नगर विकास समिति के प्रतिनिधियों ने कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में बताया कि सविना क्षेत्र में सेक्टर 12 की यूआईटी कॉलोनी वर्धमान नगर में संचालित एक गार्डन में मोबाइल टावर लगा दिया गया। समिति के संरक्षक ईश्वरलाल सुथार ने आरोप लगाया कि जिस गार्डन में टावर लगाया गया वह अवैध है। कृषि भूमि पर संचालित है। वहां पर रातोरात करीब 100 फीट ऊंचा टावर लगा दिया गया है।अध्यक्ष लीलाचंद लबाना सहित अन्य प्रतिनिधियों और समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि आवासीय कॉलोनी के अंदर और स्कूल के पास टावर लगा दिया गया। जिसे हटाया जाए।

Spread the love