योग प्रोटोकॉल पूर्वाभ्यास किया प्राचीन बाईजी राज की बावड़ी पर

पल पल राजस्थान – हर्ष जैन

मावली। मावली नगर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस प्रोटोकॉल पूर्वाभ्यास के अंतर्गत ब्लॉक मावली में नियमित रूप से योगाभ्यास कराया जा रहा है। योगाभ्यास प्रतिदिन प्रातः 6.30 से 7.30 बजे तक राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय परिसर एवं मावली के पी एम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ रमेंद्र कुमार शर्मा के निर्देशन में डॉ विनोद कुमार शर्मा योग प्रशिक्षक किशन लाल डांगी, बबीता महात्मा द्वारा कराया जा रहा है। 21 जून 2025 को उपखण्ड स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग थीम के साथ उपखंड अधिकारी रमेश सीरवी पुनाडिया के निर्देशन में पी एम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मावली में आयोजित होगा।

वर्तमान में राजस्थान सरकार की वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के अंतर्गत मावली में स्थित प्राचीन बाई जी राज की बावड़ी पर योगाभ्यास द्वारा हमारे प्राचीन जलस्रोतों के संरक्षण का संदेश दिया। डॉ रमेंद्र कुमार ने वर्तमान में कराए जा रहे योगाभ्यास में जुड़ते हुए 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर अधिक से अधिक संख्या में योगाभ्यास में शामिल होने का आह्वान किया।

Spread the love