पल पल राजस्थान
Banswara News बांसवाड़ा जिले के गढ़ी थाना में एक महिला के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है , मामला सामने आते ही पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
पीड़िता ने बुधवार को गढ़ी थाने में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें अरथुना थाना क्षेत्र के हड़मतिया गांव निवासी मनीष कतिजा सहित अन्य आरोपियों पर सामूहिक बलात्कार का आरोप लगाया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और आरोपियों की तलाश में जुट गई। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस को आरोपी की लोकेशन का पता चला। इसके बाद पुलिस उप अधीक्षक सुदर्शन पालीवाल के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करते हुए आरोपी मनीष कतिजा को उसकी छिपने की जगह से गिरफ्तार कर लिया। गढ़ी थाना पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी से गहन पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं, मामले में लिप्त अन्य आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।