पत्नी ने की पति की हत्या:35 साल की महिला के 64 साल के जीजा से थे अवैध संबंध, रस्सी से गला घोंटा

खैरथल-तिजारा में युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया। महिला ने जीजा के साथ मिलकर पति की हत्या की थी। पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी जीजा को अरेस्ट कर लिया। हत्या के पीछे अवैध संबंध की बात सामने आई है। मामला भिवाड़ी का है।

भिवाड़ी एसपी प्रशांत किरण ने बताया- मंगलवार शाम सूचना मिली कि कॉलोनी के एक कमरे में युवक का शव पड़ा है।

पूछताछ में मकान मालकिन संतरा देवी ने बताया- बिहार के भागलपुर का रहने वाला गुड्डू (38) 15 दिन पहले ही उनके मकान में रहने आया था।

उसके साथ पत्नी बॉबी (35) रहती थी। पास वाले कमरे में बॉबी का जीजा अनुज चौधरी (64) रहता था। मंगलवार सुबह बॉबी ने बताया कि उसके पति की तबीयत खराब है और अस्पताल में भर्ती है।

शाम को वह कमरे के बाहर से गुजर रही थी तो खिड़की में उसकी नजर पड़ी तो देखा अंदर गुड्डू अचेत पड़ा था। शक होने पर महिला ने पुलिस को सूचना दी। मामले में पुलिस ने महज 12 घंटे में खुलासा करते हुए बॉबी रॉय और अनुज चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है।

जीजा साली के बीच अवैध संबंध बने कारण एसपी प्रशांत किरण ने बताया- सांथलका गांव की संतरा कॉलोनी में बॉबी का जीजा अनुज चौधरी करीब 8 साल से रह रहा था। अनुज चौधरी और उसकी साली बॉबी की दिन में करीब 15 से 20 बार बात होती थी। कई सालों से इनके अवैध संबंध थे।

अनुज चौधरी ने करीब 15 दिन पहले ही कॉलोनी में कमरा दिलाने की बात कहकर बॉबी को अपने पास बुलाया और बगल में ही किराए का कमरा दिला दिया। यहां आने पर बॉबी और अनुज के अवैध संबंधों का पता गुड्डू को चल गया। ऐसे में दोनों ने रास्ते से हटाने का प्लान बनाया।

बीमारी से परेशान था गुड्डू एसपी ने बताया- बॉबी का पति गुड्डू करीब 15 साल से बीमारी था। वह घर पर ही रहता था। घर की आर्थिक स्थिति भी कमजोर थी। बॉबी ही जॉब करती थी। जीजा अनुज चौधरी भी बॉबी के साथ ही काम करता था। कंपनी में साथ काम करते समय ही दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गई थी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *