
डीग -डीग जिले का एक पुलिसकर्मी साइबर ठगों के साथ शराब पार्टी करते नजर आया। वीडियो सामने आने के बाद एसपी ने सिपाही को लाइन हाजिर कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मामला जिले के कैथवाड़ा थाने इलाके का है। आरोपी पुलिसकर्मी बिना बताए थाने से चार दिन से गायब था।
सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे वीडियो में कैथवाड़ा थाने का सिपाही धारा सिंह जंगल में एक पेड़ के नीचे साइबर ठगों के साथ बैठा दिख रहा है। उनके आसपास शराब, पानी की बोतलें और नमकीन आदि सामग्री रखी हुई है। वीडियो में तेज आवाज में मेवाती गाने बज रहे हैं और सिपाही कुछ निर्देश भी देता सुनाई दे रहा है। सिपाही धारा सिंह का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर हो रहा है।
पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश मीणा ने बताया कि पुलिसकर्मी का वीडियो सामने आने के बाद तत्काल प्रभाव से उसे लाइन हाजिर कर दिया गया है और पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि अपराधियों से किसी भी पुलिसकर्मी की मिलीभगत पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह घटना ऐसे समय में सामने आई है, जब पुलिस साइबर अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए लगातार अभियान चला रही है। जानकारी के अनुसार सिपाही धारा सिंह पिछले चार दिन से बिना सूचना दिए थाने से अनुपस्थित था।