मुरादाबाद । दिल्ली में एक्स बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर अपने लिव-इन पार्टनर रामकेश मीणा की हत्या करने वाली मुरादाबाद की अमृता चौहान काफी शातिर है। वह एक्स बॉयफ्रेंड के लिए अपने पेरेंट्स से भी बगावत कर चुकी थी।

नौबत यहां तक पहुंची थी कि अमृता की लव स्टोरी और उसके अनकंट्रोल्ड बिहेवियर से परेशान पेरेंट्स ने 2 साल पहले अखबार में इश्तहार तक छपवा दिया था-
हमारा अपनी बेटी अमृता से अब कोई नाता नहीं है। हम उसको बेदखल करते हैं।
दरअसल, सुमित कश्यप के साथ मिलकर अमृता ने दिल्ली में अपने लिव-इन पार्टनर और UPSC स्टूडेंट रामकेश मीणा की हत्या कर दी। सुमित से अमृता का अफेयर करीब 6 साल पुराना है। अमृता अपनी एक सहेली के बॉयफ्रेंड के जरिए 10वीं फेल और शादीशुदा सुमित कश्यप के संपर्क में आई थी। इसके बाद वो अपने घरवालों से बगावत कर लंबे समय तक उसके साथ लिव-इन में रही।
एक गैस डिलीवरी बॉय के इश्क में अमृता ऐसी पड़ी थी कि अपने पिता तक को हवालात में बंद करा दिया था। फोरेंसिक साइंस की स्टडी के बहाने दिल्ली पहुंची अमृता की लाइफ में 3 महीने पहले UPSC स्टूडेंट रामकेश की एंट्री हुई थी। लेकिन, सुमित से उसका रिश्ता कभी खत्म नहीं हुआ।
अमृता के माता-पिता कहते हैं- वह अब रामकेश के साथ खुश थी। अक्सर वीडियो कॉल करती थी। लेकिन, इस रिश्ते की भनक मुरादाबाद में उसके प्रेमी सुमित कश्यप को लग गई। इस पर उसने अमृता को टॉर्चर किया और रामकेश की हत्या कर दी।
क्राइम वेब सीरीज देखी, जिससे मर्डर का आइडिया आए
रामकेश के मर्डर के लिए अमृता ने कई वेब सीरीज देखीं। 5 अक्टूबर की रात को रामकेश की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। शव को बेड पर लिटा दिया। फ्लैट में रखी मोटी-मोटी किताबों से चिता सजाई गई। कमरे में रखी शराब और किचन से देसी घी लाकर किताबों पर डाल दिया गया। सुमित ने सिलेंडर का पाइप हटाकर रामकेश के सिर के पास रख दिया। फिर बाहर निकलकर उन्होंने फ्लैट में आग लगा दी।
अमृता की मां कामिनी कहती हैं- इस घटना के बाद वो घर आई थी, 3 दिन यहीं पर रही। लगातार रामकेश को याद करती थी। उसने मुझसे कहा था कि मां, वो अच्छा लड़का था। AC फटने से आग लग गई, वरना वो जिंदा होता..।
