10 नाम गोस्वामी समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह 12 अक्टूबर को, कार्यकारिणी की बैठक में हुई आयोजन की रूपरेखा तय

उदयपुर। 10 नाम गोस्वामी समाज संस्था, उदयपुर द्वारा छात्र-छात्राओं एवं वरिष्ठजनों के प्रतिभा सम्मान समारोह के आयोजन को लेकर कार्यकारिणी की बैठक श्री चतरपुरी जी गोस्वामी के पलोटा स्थित निवास पर सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता श्री शंभू गिरी जी गोस्वामी (अमरपुर पूरा खालसा) ने की।

बैठक में समाज के वरिष्ठ पदाधिकारीगण — श्री महेश गिरी जी (महासचिव, पंचवटी), कैलाश पुरी जी (उपाध्यक्ष, देबारी), मोहन गिरी जी (रूंदेड़ा) एवं मनसा पुरी जी (कोषाध्यक्ष, सनवाड़ फतहनगर) की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजन को लेकर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया।

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि यह भव्य प्रतिभा सम्मान समारोह दिनांक 12 अक्टूबर 2025 को उदयपुर शहर में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के आयोजन की जिम्मेदारी विश्वगुरु शंकराचार्य 10 नाम गोस्वामी समाज संगठन भारतवर्ष के प्रदेश अध्यक्ष श्री अजेंद्र पुरी जी बंसी और उनकी कार्यकारिणी द्वारा संभाली जाएगी।

इस अवसर पर कैलाश पुरी जी (प्रदेश धर्म प्रकोष्ठ प्रभारी), मदन गिरी जी (प्रदेश महासचिव, भिंडर), रमेश पुरी जी (प्रदेश कोषाध्यक्ष, खेरोदा), एडवोकेट लक्ष्मण गिरी जी (विधि सलाहकार, भिंडर), राजू पुरी जी (प्रदेश सह संगठन मंत्री, विका खेड़ा), लक्ष्मण पुरी जी (संगठन मंत्री, मोड़ी) एवं माधव गिरी जी (जिला कोषाध्यक्ष, मोड़ी) सहित अनेक समाजसेवी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की तिथि की घोषणा के साथ सभी समाजजनों से आयोजन में सहयोग की अपील की गई। साथ ही प्रदेश अध्यक्ष अजेंद्र पुरी जी एवं समस्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *