पल पल राजस्थान। महावीर व्यास
उदयपुर . राजस्थान में निजी विद्यालय संचालकों ने सरकार की नीतियों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए बड़ा निर्णय लिया है। निजी स्कूल संगठनों ने घोषणा की है कि वे आगामी शैक्षणिक सत्र में RTE के तहत प्रवेश नहीं देंगे। इस फैसले के समर्थन में उदयपुर में RBSE और CBSE प्राइवेट स्कूल एलायंस के बैनर तले निजी स्कूल संचालकों ने विरोध प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम उदयपुर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि RTE के अंतर्गत पूर्व-प्राथमिक कक्षाओं का भुगतान नहीं किया जा रहा है। साथ ही RTE पुनर्भरण की यूनिट कोस्ट में कई वर्षों से कोई वृद्धि नहीं हुई है, जिससे वित्तीय संकट गहरा रहा है। इसलिए जब तक सरकार की ओर से कोई ठोस कदम न उठाए जाने तक निजी स्कूल RTE के तहत नए प्रवेश नहीं लेंगे।इस मुद्दे पर लेकसिटी प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में जितेश श्रीमाली, डॉ. दिलीप सिंह यादव, डॉ. उपेंद्र रावल, सीपी रावल, गिरीश जोशी, अनुभव गौड़, कुशल रावल, कपिल शर्मा सहित कई निजी स्कूल प्रतिनिधियों ने भाग लिया। उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं निकला, तो विद्यालय संचालन को स्थगित करने और बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे। साथ ही निजी स्कूलों के इस निर्णय से हजारों छात्रों और उनके अभिभावकों पर सीधा प्रभाव पड़ेगा। यदि सरकार इस मुद्दे पर शीघ्र निर्णय नहीं लेती है, तो शिक्षा व्यवस्था में संकट खड़ा हो सकता है।
