“उदयपुर में नकली घी मामला” : पद्मावत, लोकेश जैन, खुबीलाल नागदा अब किसका नंबर, घी व्यापारियों में हड़कंप !

पल पल राजस्थान – हर्ष जैन


Udaipur News नकली घी बनाने वालों की शामत आ गई है! पुलिस और डीएसटी की टीम ने एक के बाद एक छापेमारी करके नकली घी के खिलाड़ियों को चारों खाने चित्त कर दिया है। पहले कृषि मंडी के पद्मावत ट्रेडर्स, फिर रीको इंडस्ट्रियल के लोकेश जैन, और अब घंटाघर इलाके के खूबी लाल नागदा – यानी नकली घी वालों की गाड़ी पुलिस थाने की ओर दौड़ रही है!
ताजा मामला घंटाघर इलाके के रावजी का हाटा का है, जहां पुलिस ने एक डेयरी से करीब 250 किलो नकली घी बरामद किया। इस डेयरी को पिछले एक साल से खूबी लाल नागदा चला रहा था। पुलिस को यहाँ से घी के डिब्बे, एसेंस और पाम ऑयल भी मिला – यानी असली घी कम, कैमिकल्स का तड़का ज्यादा!
इस कार्रवाई के बाद नकली घी के कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। लेकिन शहर के लोग भी सोच रहे हैं – “अब अगला नंबर किसका?” क्योंकि नकली घी का यह खेल लंबे समय से चल रहा है। कहीं आपके घर में इस्तेमाल हो रहा घी भी ‘स्पेशल एडिशन – केमिकल मिक्स’ तो नहीं? पुलिस की इस सख्ती के बाद अब नकली घी के खिलाड़ियों की चैन की घी वाली रोटी भी खतरे में है। अगली बार घी खरीदते समय सोचिए – घी असली है या “मिलावट स्पेशल”?!

Displaying 20250308_124721.jpg
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *