पल पल राजस्थान – हर्ष जैन
Udaipur News उदयपुर विकास प्राधिकरण ने शहर में अतिक्रमण और अवैध निर्माण के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए बुधवार को बड़ी कार्रवाई की। आयड़ 100 फीट रोड पर बिना स्वीकृति बनी 12 दुकानों को सील कर दिया गया, वहीं फतेहसागर झील के किनारे स्थित राजीव गांधी गार्डन के बाहर लगे अवैध ठेलों को भी हटा दिया गया।
यूडीए के अधिकारियों के अनुसार आयड़ 100 फीट रोड पर कुछ दुकानदारों ने बिना स्वीकृति और भू-उपयोग परिवर्तन के दुकानें बना ली थीं। उन्हें कई बार नोटिस दिए जाने के बावजूद कोई जवाब नहीं मिला। आखिरकार, यूडीए ने सख्त कदम उठाते हुए इन दुकानों को सील कर दिया। इसी तरह, फतेहसागर झील के किनारे स्थित राजीव गांधी गार्डन के बाहर अवैध रूप से ठेले लगाए गए थे। प्रशासन द्वारा पहले भी इन्हें हटाने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन इसके बावजूद ठेले नहीं हटाए गए। आखिरकार, बुधवार को कार्रवाई करते हुए मौके से सभी ठेले हटा दिए गए। इस अभियान का नेतृत्व तहसीलदार डॉ. अभिनव शर्मा ने किया। अभियान में भू-अभिलेख निरीक्षक राजेश मेहता, बाबूलाल तावड़, प्रताप सिंह राणावत, पटवारी ललित कुमार पटेल और होमगार्ड का जाब्ता मौजूद रहा।
यूडीए आयुक्त राहुल जैन और सचिव हेमेंद्र नागर ने स्पष्ट किया कि शहर में किसी भी प्रकार के अवैध निर्माण और अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रशासन ने आगे भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रखने की चेतावनी दी है।