पल पल राजस्थान -हर्ष जैन
उदयपुर। उदयपुर में बीती रात मौसम ने अचानक करवट ली, जिससे शहर के कई हिस्सों में अफरा-तफरी मच गई। तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश हुई, जिसने जनजीवन को प्रभावित किया।
तेज हवाओं की वजह से कई इलाकों में लोहे के बैनर और होर्डिंग्स उड़ गए। इसके साथ ही कुम्हारों के भट्टा क्षेत्र में यातायात पुलिस का केबिन भी उड़ गया, जिससे वहां की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। बारिश और तेज हवाओं के कारण बिजली आपूर्ति भी कई स्थानों पर बाधित रही, वहीं कई जगहों पर पेड़ गिरने की भी खबरें सामने आई हैं। कुम्हारों का भट्टा माली कॉलोनी रोड पर पेड़ धराशायी हो गया। जिससे यातायात प्रभावित हो गया। फिलहाल प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और नुकसान के आकलन का कार्य जारी है। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 24 घंटों में भी मौसम ऐसा ही बना रह सकता है। नागरिकों को सतर्क रहने और अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है।