हाईवे पर दहशत फैलाने वाली टाइगर बावा–425 गैंग का सरगना कूका गिरफ्तार, चार लूट का खुलासा

पल पल राजस्थान / महावीर व्यास

उदयपुर। हाईवे पर लूट की वारदातों से खौफ फैलाने वाली टाइगर बावा–425 गैंग को पुलिस ने बड़ा झटका दिया है। गोवर्धनविलास थाना पुलिस ने गैंग के मुख्य सरगना और खेरवाड़ा थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर नितेश उर्फ कुका को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके कब्जे से लूटी हुई एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है।इस कार्रवाई को थानाधिकारी दिलीप सिंह झाला और उनकी टीम ने अंजाम दिया।पूछताछ में कूका ने गोवर्धनविलास, कल्याणपुर, टीडी और बाघपुरा थाना क्षेत्रों में लूट की चार वारदातों में शामिल होने की बात स्वीकार की है। पुलिस अब इन घटनाओं की कड़ियां जोड़ रही है।इससे पहले इसी गैंग के एक और सदस्य ललित उर्फ ललिया को 18 मई को गिरफ्तार किया जा चुका है। उसने पुलिस को बताया था कि गैंग ने अब तक कुल 10 लूट की वारदातें की हैं। पुलिस अब गैंग के फरार सदस्य अजीत की तलाश में जुटी है।इस गैंग का नाम जितना अनोखा है, काम उतना ही खतरनाक है। हाईवे पर राहगीरों को निशाना बनाना और तेज़ी से वारदात को अंजाम देना इनकी पहचान बन चुकी थी। लेकिन अब पुलिस की सख्ती से इनके मंसूबे ध्वस्त होते नज़र आ रहे हैं।

Spread the love