डूंगरपुर में कांग्रेस नेता के घर दिनदहाड़े चोरी, 50 हज़ार से ज़्यादा कैश गायब

डूंगरपुर, राजस्थान – डूंगरपुर शहर के सोनिया चौक इलाके में दिनदहाड़े चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है। चोरों ने नगर कांग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मीलाल जैन ‘काका’ के घर को निशाना बनाया और ताले तोड़कर 50 हज़ार से ज़्यादा की नकदी लेकर फरार हो गए।

घटना बुधवार की है, जब लक्ष्मीलाल जैन अपने काम से बाहर गए हुए थे और परिवार के लोग दूसरे मकान में थे। रात को जब उनका नौकर घर पहुंचा, तो मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ देखकर उसने तुरंत लक्ष्मीलाल जैन को सूचना दी। घर आकर देखा तो अंदर अलमारियां खुली पड़ी थीं और सामान बिखरा हुआ था। चोरों ने 50 हज़ार से ज़्यादा कैश चुरा लिया, हालांकि वे एक लॉकर तोड़ने में नाकाम रहे।

घनी आबादी वाले इस इलाके में दिन के समय हुई इस चोरी ने लोगों में दहशत फैला दी है। सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि चोरों का सुराग लगाया जा सके।

स्थानीय लोग पुलिस से जल्द से जल्द इस वारदात का खुलासा करने और चोरों को पकड़ने की मांग कर रहे हैं। इस घटना ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Spread the love