हत्या के प्रयास का फरार आरोपी गिरफ्तार, पुलिस की बड़ी सफलता

पल पल राजस्थान – हर्ष जैन

उदयपुर। उदयपुर जिले की ओगणा थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास के एक महीने पुराने मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई थानाधिकारी रामावतार के नेतृत्व में की गई।

मामला 22 अप्रैल 2025 की शाम का है। जहां शंकर पुत्र काला गरासिया, निवासी गेजवी, अपने घर पर था। इसी दौरान पुरानी रंजिश के चलते उस पर जानलेवा हमला किया गया।

आरोपियों ने लट्ठ और पत्थरों से हमला कर शंकर को बुरी तरह घायल कर दिया। जब परिजन बीच-बचाव के लिए आए तो उनके साथ भी मारपीट की गई।

गंभीर रूप से घायल शंकर को पहले स्थानीय अस्पताल और फिर एमबी हॉस्पिटल उदयपुर रेफर किया गया। घटना की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से पुलिस ने लगातार आरोपियों की तलाश और दबिश जारी रखी, लेकिन आरोपी लगातार ठिकाने बदलते रहे।

मुखबिर की सूचना पर कांस्टेबल दिनेश कुमार ने हुलिए के आधार पर एक संदिग्ध को रोकने की कोशिश की, लेकिन वह भाग निकला। पुलिस ने पीछा कर मुख्य आरोपी रामलाल पिता रतनलाल गरासिया निवासी गेजबी को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में रामलाल ने खुलासा किया कि उसने अपने भाइयों राकेश और लालू के साथ मिलकर शंकर पर हमला किया था।
फिलहाल पुलिस बाकी दोनों आरोपियों की तलाश में जुटी है और जल्द गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।

Spread the love