
शहर के नयापुरा थाने में तैनात एक कांस्टेबल को पुलिस अधीक्षक ने किया सस्पेंड। कांस्टेबल खुशीराम चौधरी का बीयर बार में गांजा तस्कर क़ासिम के साथ शराब पीने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। इसके बाद पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया।
शहर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि नयापुरा थाने में तैनात कांस्टेबल खुशीराम चौधरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। जिसकी जानकारी ली तो पता चला कांस्टेबल एक गांजा तस्कर के साथ शराब की पार्टी कर रहा था। वीडियो की पुष्टि करवाई तो सही पाया गया जिसके बाद कांस्टेबल खुशीराम को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया। इसकी जांच उच्च अधिकारियों को दी गई है।अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम को लेकर कोटा शहर पुलिस सख्त है। अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाला या उसकी मदद करने वाला कोई भी व्यक्ति हो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कांस्टेबल खुशीराम नयापुरा थाने में पिछले 4 सालों से पद स्थापित था। गांजा तस्कर कासिम पर 4 से 5 एनडीपीएस के गंभीर मुकदमे नयापुरा थाने और कुन्हाड़ी थाने में भी दर्ज हैं। क़ासिम कई बार जेल भी जा चुका है।