स्कॉर्पियो गिरी गड्‌ढे में, 5 की मौत

पल पल राजस्थान

अलवर से आगरा (UP) जा रही बारात की स्कॉर्पियो कार के सामने अचानक कुत्ता आ गया। कुत्ते से बचने के प्रयास में तेज रफ्तार कार पानी के गड्ढे में जा गिरी। हादसे में दूल्हे के मामा-भाइयों समेत 5 की मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा गुरुवार रात 8 बजे डीग-भरतपुर रोड पर RTO ऑफिस के पास हुआ। राहगीरों ने वाहन रोककर बचाव कार्य में मदद की। घायलों को डीग के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। डीग थाना पुलिस को तत्काल सूचना दी गई। जेसीबी की मदद से कार को बाहर निकाला गया।

डीग कोतवाली के एएसआई नौबत सिंह ने बताया- अलवर के मूडपुरी गांव से दूल्हे नरेश की बारात उत्तर प्रदेश के आगरा में गांव सांथा जा रही थी। दूल्हे की कार समेत अन्य गाड़ियां निकल चुकी थीं। डीग के आरटीओ ऑफिस के पास रात 8 बजे कार के सामने कुत्ता आया तो कार बेकाबू होकर पानी के गड्‌ढे में गिर गई। हादसे में दूल्हे के मामा समय सिंह (40) पुत्र भीम सिंह और दो दोस्तों गिरवर सिंह और बंटू दास की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, ममेरे भाई कानू उर्फ सरवन सिंह (26) पुत्र किशन सिंह और चचेरे भाई देवेंद्र (30) पुत्र दशरथ ने डीग अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे में घायल अलवर के झारेड़ा निवासी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि सामने से अचानक आए कुत्ते और एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में कार बेकाबू होकर गड्‌ढे में जा गिरी। गाड़ी करीब 15 मिनट तक गड्ढे में ही पड़ी रही। इसके बाद पुलिस और लोगों की मदद से सभी को कार से निकाला गया। एम्बुलेंस की मदद से घायलों को डीग पहुंचाया। हादसे में कुल 5 लोगों की मौत हो गई। घायलों में शैलेंद्र (29) पुत्र हिम्मत, गुड्डू उर्फ़ मलखान (32) पुत्र रतन सिंह राजपूत, जीवन सिंह (32) और आदिल थे। जिन्हें डीग अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्‌टी दे दी गई। सभी अलवर लौट गए। डीग कोतवाली के एएसआई नौबत सिंह ने बताया- डीग अस्पताल की मॉर्च्युरी में देवेंद्र, गिरवर और बंटू के शव रखे हैं। जबकि समय सिंह और कानू के शव भरतपुर आरबीएम अस्पताल की मॉर्च्युरी में हैं। घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर उत्सव कौशल, एसपी राजेश कुमार मीणा और एएसपी अकलेश शर्मा मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली और आवश्यक कार्रवाई की। स्थानीय लोगों ने राहत और बचाव कार्य में सहयोग किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *