पल पल राजस्थान – हर्ष जैन
उदयपुर। उदयपुर जिले के ऋषभदेव के कल्याणपुरा थाना क्षेत्र के घोड़ी गांव में घर से आम लेने निकली सानिया का जला हुआ शव मिला। करीब दो घंटे तक घर वापस नहीं आने पर परिजन और ग्रामीण सानिया को ढूंढने निकलते है। तो घर से करीब 2 किलोमीटर दूर सानिया का जला हुआ शव मिलता है। इससे इलाके में सनसनी फ़ैल जाती है। जिसके बाद ग्रामीण कल्याणपूरा थाने की पुलिस को सूचित करती है और पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जाँच सुरु करती है। यह मामला हत्या और आत्महत्या का है इस पर पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है। शव को कल्याणपूरा अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है।