
इंदौर के गैंगस्टर सलमान लाला के प्रशंसकों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। सलमान लाला से जुड़े कुछ सोशल मीडिया अकाउंट्स को क्राइम ब्रांच की साइबर टीम ने लिस्टेड किया है। इन सोशल मीडिया अकाउंट्स पर सलमान के समर्थन में रील्स चल रही हैं। इनमें दावा किया जा रहा है कि सलमान की हत्या धोखे से की गई है। साथ ही पूरे इंदौर शहर को बंद करने की बात भी कही जा रही है।
क्राइम ब्रांच ने 35 अकाउंट चयनित किए हैं। यह अकाउंट्स सलमान लाला की मौत के बाद एक्टिव थे। इनमें कुछ युवतियां भी शामिल हैं।
युवक को नग्न कर बेरहमी से पीटा था
सलमान लाला ने डेढ़ साल पहले एमआईजी इलाके में एक युवक को नग्न कर बुरी तरह पीटा था। सोशल मीडिया पर उसका वीडियो वायरल हुआ। इसके बाद पुलिस ने उसे पकड़कर कार्रवाई की थी। सलमान कई युवकों के साथ मारपीट करते हुए वीडियो बनाता और उन्हें सोशल मीडिया पर डालता था, ताकि लोगों में उसका डर बना रहे।
युवाओं को ड्रग्स रैकेट में धकेल रहा था लाला
क्राइम ब्रांच डीसीपी राजेश त्रिपाठी के अनुसार, गुंडा सलमान युवाओं को ड्रग्स में धकेल रहा था। इसके साथी अर्जुन उर्फ डार्लिंग और भाई शादाब उर्फ सिद्धू बड़े पैमाने पर ड्रग्स का रैकेट चला रहे थे। कुछ समय पहले खजराना में इस गुंडे ने क्राइम ब्रांच के एसआई पर पिस्टल तान दी थी।
लाला के साथी भी चढ़ चुके हैं पुलिस के हत्थे
क्राइम ब्रांच ने इंदौर में लाला की घेराबंदी की थी। शादाब और उसके साथी अरुण मालवीय उर्फ डार्लिंग, कुलदीप साल्दे, सौरभ राठौड़ पुलिस के हत्थे चढ़ गए, जबकि सलमान मौके से फरार हो गया था। पकड़े जाने के दौरान शादाब और उसके साथियों ने पुलिस टीम पर हमला करने की भी कोशिश की, लेकिन क्राइम ब्रांच ने उन्हें काबू कर लिया।