सीकर में धर्मांतरण के मामले में एक महिला सहित 14 लोगों को डिटेन किया गया है। आरोप है कि कच्ची बस्ती में रहने वाले आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को पैसे देकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था। वहीं, चर्च में प्रार्थना कर रहे लोगों ने उनके साथ मारपीट करने के आरोप लगाए।
मामला सीकर के शांति नगर स्थित सेंट बरनावास चर्च का है। जहां धर्म परिवर्तन कराने के शिकायत पर उद्योग नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस ने मौके से कुछ धार्मिक ग्रंथ, किताबें व संगीत के इंस्ट्रूमेंट भी जब्त किए हैंश्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ में भी धर्म परिवर्तन करके आए थे
विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष मनोज शर्मा व नगर अध्यक्ष अमन कामदार ने बताया- पिछले कुछ समय से धर्म परिवर्तन की गतिविधियां होने की सूचना मिल रही थी। आज शांति नगर में धर्म परिवर्तन मामले की सूचना पर दो कार्यकर्ताओं को भेजा गया।
मौके पर जाकर पता चला कि साउथ, महाराष्ट्र, हनुमानगढ़, गंगानगर से आए कुछ लोग कच्ची बस्ती में रहने वाले लोगों का पैसे देकर धर्म परिवर्तन कर रहे थे। बच्चों का ब्रेनवाश कर उन्हें पुस्तक बांट रहे थे। यह लोग पहले गंगानगर, हनुमानगढ़ में भी धर्म परिवर्तन करके आए थे। सूचना पर उद्योग नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और 14 लोगों को डिटेन किया।उद्योग नगर थाना अधिकारी मनोज ने बताया- मामला धर्म परिवर्तन से जुड़ा है या नहीं अभी इसकी जांच चल रही है। फिलहाल धर्म परिवर्तन कराने के बारे में कुछ भी कहना ठीक नहीं है। यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि मामला क्या है।
एडिशनल एसपी गजेंद्र सिंह जोधा ने बताया कि इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से परस्पर मुकदमे दर्ज कराए गए हैं। एक पक्ष ने हिंदू लोगों का धर्म परिवर्तन करने का आरोप लगाया जबकि दूसरे पक्ष ने चर्च में घुसकर उनके साथ प्रार्थना सभा में मारपीट करने का आरोप लगाया। फिलहाल दोनों पक्षों की ओर से मुकदमे दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
.