अब्दुल करीम रंगरेज बने मदारिया चौखला के सदर

राजसमंद। चौखला मदारिया नीलगर रंगरेज समाज सेवा संस्थान के तत्वावधान में मदारिया चौखला रंगरेज समाज के सदर पद का उपचुनाव रेलमंगरा स्थित दरगाह परिसर में शांति और सौहार्द के साथ संपन्न हुआ। रिटर्निंग अधिकारी सिराजुद्दीन डायर के अनुसार मतदान के लिए तीन बूथ बनाए गए बूथ नंबर एक में 254 बूथ नंबर दो में 252 बूथ नंबर तीन 220 समाज के कुल 870 मतदाताओं में से 726 ने मतदान किया। कांकरोली निवासी हाजी अब्दुल करीम जी को 325 वोट मिले अमीरुद्दीन जी को 173 इकबाल हुसैन को170 और शब्बीर हुसैन को 57 वोट मिले ।
इसी कड़ी में हाजी अब्दुल करीम रंगरेज ने 325 वोट लेकर के अपनी जीत दर्ज कराई । रिटर्निंग अधिकारी सिराजुद्दीन डेरा एवं समस्त अधिकारियों ने शपथ दिला करके अपनी औपचारिकताएं पूरी की।निर्वाचन प्रक्रिया में प्रधानाचार्य ताज मोहम्मद रंगरेज। सदीक मोहम्मद, हाजी कमरुद्दीन, अल्ताफ हुसैन, रफीक मोहम्मद तौफीक मोहम्मद सदीक मोहम्मद सलीम मोहम्मद जाकिर हुसैन हनीफ मोहम्मद आजाद हुसैन अकबर हुसैन सद्दाम हुसैन असलम रंगरेज सहित कई अधिकारी और समाज के गणमान्य लोग सहयोगी रहे। साथ ही निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए शिकायत एवं समाधान समिति का गठन भी किया गया।
मीडिया प्रभारी मोहम्मद अशरफ रंगरेज मोखुंदा ने कहा कि मत दान के दौरान 100 वर्षीय मतदाता कुतुबुद्दीन रंगरेज पूरे जुनून के साथ समाज सेवा के इस पुण्य कार्य के लिए आगे आए पूर्व में 10 साल तक संगरिया ग्राम पंचायत के सरपंच रह चुके इस उम्र में आपका जुनून चर्चा का विषय रहा रंगरेज मोखुंदा ने कहा कि चुनावी हार और जीत दोनों ही समाज के लिए सीख हैं। विजेता को समाज के विकास को गति देने और हारने वाले को सेवा भाव से काम करने का अवसर मिलता है।इस तरह, हजारों समाजजन उपस्थित होकर चुनाव प्रक्रिया को सफल और शांतिपूर्ण बनाने में योगदान दिया।
