संभल पखवाड़ा शिविर संपन्न, सैकड़ों ग्रामीणों को मिला योजनाओं का लाभ

पल पल राजस्थान/ महावीर व्यास


रायपुर ।
ग्राम पंचायत खेमाना में बुधवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय संभल पखवाड़ा शिविर का आयोजन गरिमापूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ। शिविर में मुख्य अतिथि जिला प्रमुख वरजी देवी भील रहीं, जबकि सरपंच बद्रीलाल जाट, उपसरपंच शांता देवी सोनी, समाजसेवी मोतीलाल सोनी और शंकर मेहता सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

शिविर में सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और मौके पर समाधान का भरोसा दिया। स्वास्थ्य विभाग की टीम, खासकर सीएचसी मोखुंदा, पूरे समय सक्रिय रही। टीबी रोग को लेकर विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। 12 महीने से टीबी पीड़िता रही विष्णु देवी गुजर (22) को अब पूरी तरह स्वस्थ घोषित कर निक्षय पोषण किट दी गई।

डॉ. महेंद्र कुमार ने बताया कि पंचायत क्षेत्र में कुल 5 टीबी मरीजों का सफल इलाज किया गया, जो अब पूर्णतः स्वस्थ हैं। आशा सहयोगिनियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और नर्सिंग स्टाफ के सहयोग से घर-घर सर्वे किया गया, जिसमें संदिग्ध मरीजों की जांच लेब इंचार्ज पूजा बेनीवाल ने की।

शिविर में मोइनुल हसन, बबिता एएनएम, संतोष देवी, कमला देवी, कमलेश कटारिया, साधना शर्मा समेत कई स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे। सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लेकर सरकारी योजनाओं की जानकारी व लाभ प्राप्त किया। ग्रामीणों ने ऐसे शिविरों को नियमित रूप से आयोजित करने की मांग की।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *