भीलवाड़ा में कांग्रेस नेता के ठिकानों पर रेड

पल पल राजस्थान | Harsh Jain

Bhilwara Latest News डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस ने भीलवाड़ा आज सुबह रेड की है। रेड की कार्रवाई स्क्रैप कारोबारी एवं कांग्रेस नेता ओम नारायणीवाल पर की गई है। सुबह में टीम के करीब आधा दर्जन से ज्यादा अधिकारी और कर्मचारी कार्रवाई के लिए पहुंचे हैं। DGGI की टीम भीलवाड़ा में नारायणीवाल की घर और तीन जगहों पर कार्रवाई कर रही है। इनमें उनकी फर्म भीलवाड़ा स्क्रैप और कामधेनु सरिया के दो गोदामों पर कार्रवाई की गई है। नारायणीवाल के पास भीलवाड़ा में कामधेनु सरिया की भी डीलरशिप है , फिलहाल टीम द्वारा कोई जानकारी इस कार्रवाई के संबंध में साझा नहीं की है। आज सुबह DGGI की टीम भीलवाड़ा पहुंची और नारायणीवाल के लगभग सभी ठिकानों पर एक साथ दबिश दी गई। गांधी नगर मिर्च मंडी के पास भीलवाड़ा स्क्रैप के नाम से संचालित फर्म पर कार्रवाई की सूचना के बाद दूसरे व्यापारियों में हड़कंप मच गया। टीम के अधिकारियों ने इस कार्रवाई संबंध में फिलहाल कोई भी जानकारी साझा नहीं की है और कार्रवाई जारी है। ओम नारायणीवाल ने भीलवाड़ा विधानसभा सीट से 2023 में कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ा था लेकिन जीत नहीं पाए थे। इससे पहले भी वह 2018 के विधानसभा चुनाव में भी निर्दलीय लड़े थे और दूसरे नंबर पर रहे थे। नारायणीवाल भीलवाड़ा नगर परिषद के सभापति भी रह चुके

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *