मेवाराम के कथित अश्लील वीडियो के पोस्टर-होर्डिंग लगे

लिखा- हमें बलात्कारी स्वीकार नहीं; पूर्व विधायक पर 2 साल पहले गैंगरेप का मुकदमा हुआ था

बाड़मेर। बाड़मेर के पूर्व विधायक मेवाराम जैन की कांग्रेस में वापसी के साथ ही विवाद बढ़ने लगा है। बाड़मेर, बायतु और बालोतरा में जगह-जगह मेवाराम जैन के कथित अश्लील फोटो के होर्डिंग-पोस्टर लगाए गए हैं।

इसमें लिखा है- बाड़मेर हुआ शर्मसार, महिलाओं का अपमान नहीं सहेगी बाड़मेर की कांग्रेस, बलात्कारी हमें स्वीकार नहीं

-जिला कांग्रेस कमेटी बाड़मेर-जैसलमेर-बालोतरा…।

इस संबंध में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष गफूर अहमद ने कहा- यह मामला मेरे नॉलेज में नहीं है।

मामले को लेकर पूर्व विधायक मेवाराम जैन ने कहा- जब कोर्ट ने इन सबको फेक बताते हुए क्लीन चिट दे दी है। इसके बावजूद मेरे विरोधियों ने पोस्टर लगाए हैं। यह नीचता की पराकाष्ठा है।

नगर परिषद कमिश्नर सुरेंद्र सिंह राजावत ने बताया- हमारी जानकारी में आने के बाद पोस्टर हटा दिए हैं। बिना परमिशन ये पाेस्टर लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करवाएंगे।
बाड़मेर में नेहरू नगर, और नेहरू नगर के ओवरब्रिज, सिणधरी सर्किल, कॉलेज रोड, केंद्रीय बस स्टैंड समेत शहर के मुख्य चौराहों पर आपत्तिजनक पोस्टर-होर्डिंग लगाए गए थे।

20 महीने रहे थे पार्टी से निष्कासित
पूर्व विधायक मेवाराम जैन आज (शनिवार) बाड़मेर पहुंचेंगे। इसके लिए कार्यकर्ता स्वागत की तैयारी कर रहे हैं। मेवाराम जैन को 7 जनवरी 2024 को कांग्रेस पार्टी से निष्कासित किया था। करीब 20 माह तक पार्टी से बाहर रहे और अब कांग्रेस में वापसी हो गई है। 22 सितंबर को अनुशासन कमेटी में निर्णय के बाद जैन की वापसी होने की खबर मिली तो 24 सितंबर को ही कई नेता दिल्ली पहुंच गए थे।
2023 में दर्ज हुआ था गैंगरेप का मामला
पूर्व विधायक मेवाराम के खिलाफ एक महिला ने 20 दिसंबर 2023 को जोधपुर में गैंगरेप का मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने पॉक्सो सहित 18 धाराओं में मामला दर्ज किया था। पीड़ित का यह भी आरोप था कि जब मेवाराम विधायक थे तो रसूख के दम पर उन्होंने कार्रवाई नहीं होने दी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *