जोधपुर में ड्रोन से निगरानी करेगी पुलिस

पल पल राजस्थान

जोधपुर। जोधपुर पुलिस अब अपराधियों पर नजर रखने के लिए टेक्नोलॉजी का सहारा ले रही है। शहर में असामाजिक तत्वों की निगरानी के लिए दो ड्रोन टीमें हर सप्ताह अलग-अलग इलाकों में निगरानी करेंगी।
इनका मकसद है – अपराध नियंत्रण, आसूचना संकलन और संदिग्ध गतिविधियों पर त्वरित एक्शन।

पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय-यातायात) शैलेन्द्र सिंह इंदोलिया की ओर से जारी आदेश के तहत ये दोनों ड्रोन टीमें रोज़ाना सुबह 9 से रात 9 बजे और रात 9 से सुबह 9 बजे तक निगरानी रखेंगी।
टीमें प्रतिदिन रिपोर्ट तैयार करेंगी, जिसे हर सोमवार एडीसीपी पुलिस कमिश्नर के समक्ष पेश करेंगे।

ड्रोन टीमें हर दिन अलग-अलग क्षेत्रों में रहेंगी।
दिन की टीम स्वतंत्रता दिवस के चलते उम्मेद स्टेडियम, एम्स हॉस्पिटल, रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टैंड और अवैध बजरी पर नजर रखेगी।
साथ ही चाय की थड़ी, ढाबों, संदिग्ध वाहनों और भीड़भाड़ वाले इलाकों की रेगुलर जांच होगी।

रात्रिकालीन टीम खास तौर पर अवैध शराब बिक्री, संदिग्ध गतिविधियों, होटल-ढाबों पर बैठे युवाओं, और बजरी डम्परों पर नजर रखेगी।
झालामण्ड सर्कल, उम्मेद स्टेडियम, पोलो ग्राउंड, आखलिया चौराहा जैसे क्षेत्रों को हाई रिस्क जोन में रखा गया है।

हर रविवार को ड्रोन की मेंटेनेंस होगी, और अगले सप्ताह की रणनीति तैयार की जाएगी।
पुलिस कंट्रोल रूम से ही टीमें रवाना होंगी और अपनी ड्यूटी के बाद यहीं आकर रिपोर्ट जमा करेंगी।

Spread the love