टाउन हॉल लिंक रोड पर बड़ा हादसा टला, मलबे से भरा ट्रैक्टर सड़क किनारे खड़ी कार पर पलटा

पल पल राजस्थान – हर्ष जैन

उदयपुर। उदयपुर शहर के टाउन हॉल लिंक रोड पर बुधवार दोपहर एक बड़ा हादसा होने से बाल-बाल टल गया। मलबे से भरा एक ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी एक कार पर पलट गया। हादसे में कार को भारी नुकसान हुआ है, हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रैक्टर मलबा ले जाते समय असंतुलित हो गया और सड़क किनारे खड़ी कार पर पलट गया। तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे

कार पूरी तरह मलबे के नीचे दब गई, लेकिन गनीमत रही कि उस वक्त कार में कोई मौजूद नहीं था।

Spread the love