
जयपुर एयरपोर्ट पर मंगलवार को डीआरआई ने एक वीड तस्कर को गिरफ्तार किया। डीआरआई की टीम ने आरोपी के सूटकेस से 10 किलो हाइड्रोपोनिक वीड (गांजा) बरामद किया, जिसकी बाजार कीमत करीब 10 करोड़ रुपए बताई जा रही है। DRI ने तस्कर को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने तस्कर को जेल (न्यायिक हिरासत) भेज दिया है। पूछताछ में तस्कर से खुलासे की उम्मीद जताई जा रही है।
DRI ने बताया कि मंगलवार रात को बैंकॉक से आई फ्लाइट में एक पैसेंजर पर डीआरआई की टीम को शक हुआ। टीम ने उसे एयरपोर्ट पर रोका और उसके सामान में मादक पदार्थ होने को लेकर पूछताछ की।
पैसेंजर ने पहले तो खुद के पास कोई मादक पदार्थ नहीं होने की बात कही, जिसके बाद डीआरआई की टीम ने पैसेंजर का सूटकेस चेक किया, जिसमें से अलग-अलग 10 पैकेट में 10 किलो हाइड्रोपोनिक गांजा मिला।
इस गांजे की बाजार कीमत करीब 10 करोड़ रुपए बताई जा रही है। पिछले सप्ताह भी लगभग 15 किलो हाइड्रोपोनिक वीड (गांजा) और 2 किलो सोना तस्करी के 2 अलग-अलग मामलों में राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) जयपुर ने 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था।