पल पल राजस्थान
Jodhpur News जोधपुर की सूरसागर थाना पुलिस ने 1 महीने से फरार थाने के टॉप टेन आरोपी को रोहट पाली से दस्तयाब किया है। आरोपी महिला को शादी का झांसा देकर रेप करता रहा। इसको लेकर महिला की ओर से रिपोर्ट दी गई थी। 16 फरवरी को महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। बताया कि आरोपी उसके पति के साथ काम करता था और उसके घर पर भी आना जाना था। इसके चलते आरोपी से उसकी दोस्ती हो गई और बाद में आरोपी उसे शादी का झांसा देकर अपने साथ जोधपुर किराए के कमरे में लेकर आ गया। यहां पर रहने लगा और उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ रेप करता रहा। कई महीनो तक ऐसा ही चलता रहा।इस पर परेशान होकर पीड़िता ने थाने में रिपोर्ट दी थी। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से ही आरोपी फरार हो गया था। सूरसागर थाना अधिकारी हरिश्चंद्र सोलंकी के नेतृत्व में टीम ने एक महीने से फरार आरोपी डूंगर राम (42) पुत्र जोगाराम भील निवासी बांडाई रोहट पुलिस थाना रोहट जिला पाली को गिरफ्तार किया।