कोरोना की दस्तक के बाद जेएलएन प्रशासन अलर्ट

पल पल राजस्थान / महावीर व्यास

अजमेर, जिले में एक बार फिर कोरोना की दस्तक होने के बाद जेएलएन प्रशासन अलर्ट मोड पर है। अस्पताल में ट्रोमा वार्ड में क्वारंटीन सेंटर, आईसीयू के साथ ही ओपीडी तैयार की गई है। इसके साथ ही अस्पताल के सभी डॉक्टर्स को कोरोना की गाइड लाइन की पालना करने के निर्देश दिए हैं।

वहीं जेएलएन प्रशासन अस्पताल में बंद 4 ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट को भी ठीक करवाने में जुटा हुआ है। मंगलवार को प्रिंसिपल डॉक्टर अनिल सामरिया, अधीक्षक डॉक्टर अरविंद खरे और उपाधीक्षक डॉक्टर अमित यादव की ओर से व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।

प्रिंसिपल डॉक्टर अनिल सामरिया ने बताया- अस्पताल में अभी कोई पॉजिटिव मरीज नहीं है लेकिन फिर भी प्रशासन अलर्ट मोड पर है। कोविड से रिलेटेड तैयारी की गई है। मंगलवार को इसका निरीक्षण भी किया गया। ट्रोमा वार्ड में क्वारंटीन केंद्र और आईसीयू के साथ ही कोविड की ओपीडी तैयार की गई है। सभी स्टाफ को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।

अधीक्षक डॉक्टर अरविंद खरे ने कहा- कोविड एक बार फिर सक्रिय हुआ है। इसे लेकर अस्पताल में सभी डॉक्टर्स को अलर्ट पर रखा है। सभी डॉक्टर्स को जो पुरानी कोविड की गाइडलाइन है, उसकी पालना करने के निर्देश दिए हैं।

Spread the love