उदयपुर की खेरवाड़ा थाना पुलिस ने 3 लाख रुपए अवैध शराब जब्त कर 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है। 21 कर्टन अवैध अंग्रेजी शराब से भरी कार भी जब्त की है। थानाधिकारी दलपत सिंह राठौड़ ने बताया कि खांडी ओबरी टोल नाके पर नाकाबंदी की गई।
इस दौरान स्विफ्ट कार को रुकने का इशारा किया। कार को चेक किया तो उसमें अंग्रेजी शराब भरी थी। साथ ही दो गुजरात व एक राजस्थान नंबर की प्लेट मिली। अवैध शराब को लेकर दस्तावेज के बारे में पूछा तो उनके पास कोई वैध लाइसेंस नहीं था।
कार से ले जा रहे थे गुजरात
ड्राइवर मोहब्बत सिंह ने पूछताछ में बताया कि अवैध शराब परिवहन के समय पुलिस से बचने के लिए धोखे से नंबर प्लेटों का इस्तेमाल करते हैं। जिस पर टीम द्वारा मौके से कार जब्त करके तीनों को डिटेन किया गया।
कार में 21 कर्टन अंग्रेजी शराब भरी थी। आरोपी उदयपुर से शराब तस्करी कर गुजरात के अहमदाबाद ले जा रहे थे। पुलिस के अनुसार आरोपी ड्राइवर मोहब्बत सिंह पिता निर्भय सिंह निवासी भदेसर चित्तौड़गढ़, यशपाल सिंह पिता संतोष सिंह राणावत, निवासी भीलवाड़ा और रविन्द्र सिंह पिता भगवत सिंह झाला निवासी फतहनगर को गिरफ्तार किया है।