अजमेर में पकड़ा गया बांग्लादेशी नागरिक:बॉर्डर क्रॉस कर पश्चिम बंगाल होते हुए पहुंचा, अब तक 53 को डिटेन किया गया

अजमेर की दरगाह थाना पुलिस ने अवैध बांग्लादेशी नागरिकों पर 20वीं कार्रवाई की है। एक बांग्लादेशी नागरिक को पकड़ा है। जो हिल्ली बॉर्डर क्रॉस कर पश्चिम बंगाल के रास्ते अजमेर आया था। अब तक जिला पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स 53 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ चुकी है।

सीओ लक्ष्मणराम ने बताया- अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा की ओर से जिला पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स बनाई गई है। टीम की ओर से लगातार बांग्लादेशी नागरिकों पर कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस की कार्रवाई

सीओ ने बताया कि टीम दरगाह बाजार, जालियान कब्रिस्तान, अंदर कोर्ट, नई सड़क, तारागढ़ की पहाड़ी, सिलावट मोहल्ला, बड़े पीर का चीला सहित अन्य क्षेत्र में दबिश देकर करीब 15 व्यक्तियों को डिटेन कर पूछताछ की गई। इसमें से जिला मीरपुर ढाका बांग्लादेश निवासी मोहम्मद शहजादा (37) ने बांग्लादेशी नागरिक होना स्वीकार किया। टीम ने कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ लिया।

हिल्ली बॉर्डर क्रॉस कर अजमेर पहुंचा बांग्लादेशी

पूछताछ में बताया कि वह अवैध रूप से हिल्ली बॉर्डर क्रॉस कर पश्चिम बंगाल होते हुए ट्रेन से अजमेर आया था। यहां खानाबदोश की जिंदगी जीने लगा।

सीओ ने बताया कि अब तक जिला पुलिस की स्पेशल ट्रांसपोर्ट 20 कार्रवाई कर चुकी है। जिसमें 53 बांग्लादेशी नागरिकों को डिटेन किया जा चुका है।

Spread the love