करोड़ों की जमीन हड़पने के लिए वृद्ध की जान ली, अब पत्नी को भी दे रहे जान से मारने की धमकी

पल पल राजस्थान

उदयपुर। करोड़ों की कीमत वाली जमीन पर अवैध कब्जे और धमकियों के चलते एक वृद्ध की मौत हो गई। अब आरोपियों की नजर मृतक की पत्नी पर है, जिसे जमीन छोड़ने और शहर छोड़ने की धमकियां दी जा रही हैं। पीड़िता ने हिरणमगरी थाना पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवा दी है।

बस्तीरामजी की बाड़ी निवासी सारा मोती ने रिपोर्ट में बताया कि उसने और उसके पति अब्बास अली बोहरा ने मनवाखेड़ा स्थित एकलिंगपुरा चौराहा मैन रोड पर बेनीबाई और हुडीबाई से जमीन खरीदी थी। इस जमीन के चारों ओर पहले से पत्थर की कोट बनी हुई थी। सारा के पति का व्यवसाय दुबई में होने से दंपती लंबे समय तक विदेश में रहे और इस जमीन की निगरानी के लिए युसुफ भाई को जिम्मेदारी दी।

पीड़िता के अनुसार, 15 सितंबर 2020 को युसुफ भाई ने सूचना दी कि भैरा डांगी, पूरणमल डांगी, कन्हैयालाल डांगी और किशन डांगी ने जबरन उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया है। आरोपियों ने कोट हटाकर अंडरब्रिज का मलबा डालकर जमीन का स्तर ऊंचा कर दिया और सीमेंट की पाटिया भी लगा दीं। विरोध के बावजूद उन्होंने निर्माण कार्य जारी रखा।

दिसंबर 2021 में दंपती भारत लौटे और हिरणमगरी थाने में मामला दर्ज कराया। रिपोर्ट दर्ज करवाने के बाद से ही आरोपियों ने अब्बास अली बोहरा और सारा मोती को जान से मारने की धमकियां देना शुरू कर दीं। मानसिक दबाव और धमकियों के चलते अब्बास अली सदमे में चले गए और 25 अप्रैल 2021 को उनका निधन हो गया।

अब सारा मोती को भी जमीन की ओर जाने से रोका जा रहा है। आरोपियों ने साफ चेतावनी दी है कि जमीन उनके नाम कर दो, नहीं तो तुम्हारा अपहरण कर लिया जाएगा। सारा का आरोप है कि आरोपी संगठित तरीके से षड्यंत्र रचकर जमीन को हड़पना चाहते हैं।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अब देखना यह होगा कि सारा मोती को न्याय कब और कैसे मिलेगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *