तेज़ रफ़्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत

पल पल राजस्थान

Chittorgarh News चंदेरिया थाना क्षेत्र के ओडूंद गांव में तेज रफ़्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी। हादसे का शिकार हुआ व्यक्ति अपनी बेटी से मिलने उसके ससुराल जा रहा था। एक्सीडेंट के बाद शव जिला अस्पताल लाया गया।
एक्सीडेंट के बाद गुस्साए बैरवा समाज के लोगों ने पहले जिला हॉस्पिटल और बाद में जिला कलेक्ट्रेट पर धरना-प्रदर्शन किया। जिला कलेक्टर ने सरकारी सहायता और एक्सीडेंटल क्लेम देने का आश्वासन दिया। साथ ही जल्दी ही आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार करने का भी आश्वासन दिया।
चित्तौड़गढ़ शहर के पास चौथपुरा गांव निवासी रामलाल पुत्र चुना जटिया बाइक से अपनी बेटी के ससुराल उससे मिलने ओडूंद की तरफ जा रहे थे। बेटी की ससुराल से कुछ ही दूरी पर तेज रफ्तार में सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक सवार रामलाल को अपनी चपेट में ले लिया। रामलाल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, ड्राइवर मौके से भाग निकला। आसपास के लोगों ने तुरंत रामलाल को जिला हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां उनके शव को मोर्चरी में रखवाया गया। ट्रैक्टर मालिक सतपुड़ा का बताया जा रहा है। शनिवार सुबह चौथपुरा के ग्रामीण और बैरवा समाज के लोग बड़ी संख्या में जुट गए।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *