पल पल राजस्थान – महावीर व्यास
चित्तौड़गढ़ l चित्तौडग़ढ़ हर वर्ष चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा के दिन मनाया जाने वाला हनुमान जन्मोत्सव चित्तौड़गढ़ में धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसको लेकर सभी हनुमान मंदिरों को आकर्षक विद्युत सज्जा और फूल मालाओं से सजाया गया है, वही हनुमान भक्त भी बड़ी संख्या में हनुमान मंदिरों में पहुंच कर विशेष पूजा अर्चना कर रहें है l
जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ में हनुमान जन्मोत्सव का पर्व धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनानें के लिए विशेष तैयारियां की गईं है, हिंदू पंचांग के अनुसार शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाने वाले हनुमान जन्मोत्सव को लेकर सभी हनुमान मंदिरों को विशेष आकर्षक सज्जा और फूल मालाओं से सजाया गया है, वही हनुमान मंदिरों में अखंड रामायण पाठ करने के साथ विशेष हवन और अभिषेक इत्यादि किए जा रहे हैं, वही आज शाम को महाआरती करने के बाद छप्पन भोग प्रसाद का वितरण किया जाएगा l
वही इसके बारे में अधिक जानकारी देते हुए हजारेश्वर महादेव मंदिर के महंत श्री चंद्रभारती जी महाराज ने बताया कि कलयुग में राम भक्त हनुमान जी की आराधना करने से सभी कष्ट दूर होते हैं और हनुमान जयंती के दिन 56 भोग प्रसाद चढ़ाने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती है, वहीं उन्होंने बताया कि आज के दिन हनुमान जी की पूजा अर्चना करने से मंगल का दोष भी दूर होता है l