डूंगरपुर में पारिवारिक कलह से परेशान महिला ने की आत्महत्या

पल पल राजस्थान

डूंगरपुर। डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के कुंडली गांव में एक महिला ने घरेलू कलह से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। इलाज के दौरान महिला की अस्पताल में मौत हो गई। 26 मई को सूर्या डामोर नामक महिला ने अपने ही घर में फंदे से लटककर आत्महत्या की कोशिश की। महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन मंगलवार रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

पुलिस के अनुसार, महिला की सास से उसका अक्सर झगड़ा होता रहता था। महिला के पति शैलेश डामोर ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसकी मां हकरी और पत्नी सूर्या के बीच रोजमर्रा के कामकाज को लेकर आए दिन विवाद होता था। घटना वाले दिन भी दोनों के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद सूर्या ने यह कदम उठा लिया।

पुलिस ने महिला के पति की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Spread the love