लोसिंग में ग्राम पंचायत-पीडब्ल्यूडी आमने-सामने हुए

पल पल राजस्थान | Harsh Jain

उदयपुर से करीब 28 किलोमीटर दूर लोसिंग ग्राम पंचायत में एक सड़क निर्माण को लेकर ग्राम पंचायत और सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) आमने-सामने हो गए है। इस बीच कुछ लोगों ने भी बीच में आकर प्रदर्शन किया और मांग खड़ी करते हुए कहा कि यह सड़क PWD ही बनाए। इधर, सरपंच ने साफ कहा कि जब ग्राम पंचायत ने निर्णय कर दिया और सड़क का काम शुरू कर दिया तो अब उसी सड़क को PWD कैसे बनाए। असल में भुताला मैन रोड दरवाजा से नेतावतों की भागल तक सड़क बनाने के काम को लेकर आज गांव में कुछ ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि यहां सड़क ग्राम पंचायत नहीं बनाए और यह सड़क PWD विभाग से बनाई जाए। ग्रामीण मुरली मनोहर श्रीमाली कहते है कि पंचायत की बजाय पीडब्ल्यूडी से सड़क बनेगी तो गुणवत्ता से काम होगा। इस मामले में लोसिंग सरपंच हेमंत श्रीमाली ने कहा कि ग्राम पंचायत ने ग्राम सभा में निर्णय लेने के बाद 15 लाख रुपए की लागत से सडक निर्माण का कार्य शुरू किया है। वे कहते है कि इस बीच पीडब्ल्यूडी ने नया टेंडर जारी कर दिया और 70 लाख रूपये की लागत से रोड निर्माण के कार्य का बोर्ड सडक किनारे लगा दिया। इसको लेकर भी पंचायत ने विरोध किया और कहा कि इस सड़क का काम ग्राम पंचायत ने शुरू कर दिया है। सरपंच हेमन्त श्रीमाली का कहना है कि जब पहले से कार्य शुरू हो चुका था तो पीडब्ल्यूडी को इसमें हस्तक्षेप करने का कोई अधिकार नहीं बनता है। उन्होंने कहा कि जो राशि डीएमएफटी से इस सड़क के लिए स्वीकृत की उस राशि से सड़क की बजाय लोसिंग पंचायत के सरकारी स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों की जर्जर बिल्डिंगों को ठीक किया जाए।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *