सिर पर धारदार हथियार से वार के निशान,मृतक की बाइक ओर बॉडी से गहने गायब

भीलवाड़ा। गंगापुर-रायपुर रोड किनारे एक खाली प्लॉट पर एक व्यक्ति की खून से सनी लाश मिलने से सनसनी फैल गई। इधर से गुजर रहे कुछ लोगों ने जब इस लाश को देखा तो पुलिस को सूचित किया सूचना पर पहुंची पुलिस ने वारदात स्थल का निरीक्षण किया ओर एफएसएल टीम को बुलाया । मृतक के सिर पर धारदार हथियार से वार के निशान हैं प्रथम दृष्ट्या मामला मर्डर का माना जा रहा है।
मामला गंगापुर थाना क्षेत्र का है,आज गंगापुर रायपुर रोड पर एक सुनसान प्लॉट में एक व्यक्ति की लाश इधर से गुजर रहे कुछ लोगों ने देखी और पुलिस को सूचित किया।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस ने मृतक की पहचान छतरपुरा निवासी अमरचंद ( 50 ) पिता गोरू बंजारा के रूप में की। परिवार के सदस्यों ने बताया जा कि अमरचंद कल सुबह 10 बजे से अपने घर से निकले थे दोपहर 1:30 बजे परिवार के लोगों की उनसे फोन पर बात हुई थी और उन्होंने बताया था कि वो शाम तक घर लौट आएंगे लेकिन रात तक भी जब वह घर नहीं लौटे तो परिजन उनकी तलाश कर रहे थे।
परिवार वालों को कहना है कि अमरचंद अपनी बाइक पर गए थे वो बाइक गायब है और उन्होंने लगभग 7 से 8 तोला सोने के जेवर दो चांदी के कड़े और अन्य कीमती सामान पहना था वो भी उनकी बॉडी से गायब है।पुलिस के मुताबिक मृतक के सिर पर किसी धारदार हथियार से वार किए हुए हैं फिलहाल पुलिस ने एफएल टीम को मौके पर बुलवाया है ओर मामले में जांच की जा रही है ।