महिला के भेष में घूम रहा था भगोड़ा नारायण दास, उदयपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

विभिन्न संगीन अपराधों में वांछित चल रहा नारायण दास वैष्णव आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। चौंकाने वाली बात यह रही कि उसने राजपूती महिला का भेष बना रखा था। सिर पर नकली बाल, पारंपरिक महिला पोशाक और चाल-ढाल भी पूरी तरह बदली हुई—पुलिस को चकमा देने की पूरी तैयारी थी, लेकिन आख़िरकार उसकी चालाकी धरी की धरी रह गई।

नारायण दास को महिला के वेश में देख कोई भी धोखा खा जाए। उसने सिर पर घने नकली बाल, माथे पर बिंदी और पारंपरिक लहंगा-ओढ़नी पहन रखी थी। राजपूती महिला की तरह वेशभूषा में घूमते हुए वह सामान्य लोगों की नजर से बचने की कोशिश कर रहा था।

नारायण दास वैष्णव पर उदयपुर और राजसमंद जिले में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें मारपीट, हत्या के प्रयास, जबरन जमीन कब्जा और सामाजिक शांति भंग करने जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं। पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश में थी, लेकिन वह हर बार पहचान छुपाकर फरार हो जाता था।

उदयपुर पुलिस को नारायण दास के छिपे होने की गुप्त सूचना मिली थी। मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर जब दबिश दी गई, तो सामने आई एक महिला की शक्ल में वांछित अपराधी! पुलिस भी कुछ देर को चौंक गई, लेकिन पूछताछ और पहचान के बाद सच्चाई सामने आ गई।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नारायण दास की तलाश कई महीनों से जारी थी। उसके महिला वेश में छिपे होने की खबर किसी को नहीं थी। अब उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और बाकी मामलों में भी आगे की कार्रवाई की जा रही हैँ.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *