पोकरण के पूर्व विधायक सालेह मोहम्मद के पूर्व निजी सहायक जासूसी के शक में गिरफ्तार

पल पल राजस्थान

जैसलमेर। जैसलमेर में सुरक्षा एजेंसियों ने एक सरकारी कर्मचारी को जासूसी के शक में पकड़ा है। आरोपी सरकारी कर्मचारी शकूर खान मंगालिया, जो कि जिला रोजगार कार्यालय में क्लर्क (बाबू) के पद पर कार्यरत है,उस पर आरोप है कि उसने बिना विभागीय अनुमति के पाकिस्तान की यात्रा की थी।

शकूर खान मंगलियों की ढाणी, बड़ोडा गांव का निवासी है। जानकारी के मुताबिक, वह पहले पूर्व मंत्री सालेह मोहम्मद के निजी सहायक (PA) के तौर पर भी काम कर चुका था। उसके खिलाफ यह कार्रवाई तब की गई जब यह जानकारी सामने आई कि उसने पाकिस्तान की यात्रा सरकारी विभाग को सूचित किए बिना की थी।

शकूर खान को बुधवार को रोजगार कार्यालय से पकड़ा गया और उसे पाकिस्तान यात्रा के बारे में पूछताछ की गई। जांच के बाद उसे रात को जयपुर ले जाया गया, जहाँ सुरक्षा एजेंसियां उससे गहन पूछताछ कर रही हैं।

भारत-पाक सीमा के नजदीक होने के कारण जैसलमेर को एक संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है, और इसके चलते सुरक्षा एजेंसियां इस तरह की घटनाओं पर कड़ी नजर रखती हैं। पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद सुरक्षा को लेकर सतर्कता और बढ़ गई है।

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मीडिया से बातचीत करते हुए इस घटना पर चिंता व्यक्त की और कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों को सजा मिलनी चाहिए।

बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने ‘X’ (Twitter) पर पोस्ट करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि शकूर खान पाकिस्तान की ISI के लिए जासूसी करता था और सीमावर्ती इलाकों की गोपनीय सूचनाएं पाक अधिकारियों से साझा करता था।

बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस के पूर्व मंत्री सालेह मोहम्मद और उनके निजी सहायक के खिलाफ आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के खून में पाकिस्तान-परस्ती है।

Spread the love