PNB फ्रॉड केस में ईडी की 10 ठिकानों पर छापेमारी

पल पल राजस्थान

जयपुर। ईडी की टीमों ने जयपुर, बीकानेर, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में कुल 10 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है। यह कार्रवाई पंजाब नेशनल बैंक से किए गए 25 करोड़ रुपए के फर्जी लोन घोटाले के मामले में की गई है।
ईडी सूत्रों के अनुसार, श्रीगंगानगर निवासी अमनदीप चौधरी ने अपने साथियों के साथ मिलकर पीएनबी से फर्जी तरीके से लोन लिया। वेयरहाउस में रखे माल को गिरवी रखकर लोन उठाया गया और फिर उसी माल को बाजार में बेच दिया गया—बिना बैंक को सूचना दिए।

इस मामले में अमनदीप चौधरी, उनकी पत्नी सुनीता चौधरी, ओम प्रकाश और अन्य आरोपियों के खिलाफ एसीबी ने अक्टूबर 2020 में जोधपुर में केस दर्ज किया था। अब इसी मामले की जांच ईडी मनी लॉन्ड्रिंग के तहत कर रही है।
जयपुर में 3, बीकानेर में 2 और हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर में 5 ठिकानों पर छापेमारी हुई। श्रीगंगानगर में अमनदीप के आवास, दफ्तर और धानमंडी स्थित व्यापारिक ठिकानों पर कार्रवाई की गई। यहां स्थानीय पुलिस की भी भारी तैनाती रही।

इस दौरान ईडी ने कई अहम दस्तावेज, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और प्रॉपर्टी संबंधी कागजात जब्त किए हैं। सूत्रों की मानें तो इन दस्तावेजों का गहन विश्लेषण किया जा रहा है और जरूरी हुआ तो अन्य लोगों पर भी शिकंजा कस सकता है।

ईडी की इस कार्रवाई को PNB घोटाले की तह तक पहुंचने का अहम कदम माना जा रहा है। आने वाले दिनों में इस केस में और भी खुलासे हो सकते हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *