
कुंभलगढ़ की ग्राम पंचायत तलादरी के गांव गामड़ी में 20 साल पुराने जमीन आवंटन को लेकर विवाद हो गया है। मामले को लेकर हिंदू संघर्ष समिति ने एसडीएम गोविंद रतनू को ज्ञापन सौंपा है।
जिसमें बताया कि 2004 में तत्कालीन भाजपा सरकार ने क्षेत्र में 16 विश्वा जमीन कब्रिस्तान के लिए आवंटित कर दी थी। ग्रामीणों को इस आवंटन की जानकारी तब मिली, जब वे जमीन पर निर्माण कार्य शुरू करने गए। एक समुदाय विशेष के व्यक्ति ने उन्हें रोका और बताया कि यह जमीन कब्रिस्तान के लिए आवंटित है।
ज्ञापन में बताया कि गांव में पहले से एक कब्रिस्तान मौजूद है। यहां समुदाय विशेष के केवल 8 परिवार रहते हैं। जानकारी मिलने के बाद गामड़ी की नाल, गूंदी का भीलवाड़ा, मेलावड़ी, चदाणा का वाडा, हमेरी पाल और तलादरी के लोगों ने बैठक की।
इसके बाद हिंदू संघर्ष समिति के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणों और महिलाओं ने एसडीएम गोविंद सिंह को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने नियम विरुद्ध किए गए इस आवंटन को निरस्त करने की मांग की है।
उपखंड अधिकारी गोविंद सिंह रतनू ने बताया-गांव वालो द्वारा जो ज्ञापन के माध्यम से मामला सामने आया है। उसकी जांच करवा कर रिपोर्ट तैयार कराई जाएगी और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।